उतरौला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश:
धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार को प्रशासन ने छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। उतरौला तहसील के रेहरा माफी गांव में बने इस मकान को प्रशासन की टीम ने दो बुलडोजरों की मदद से महज 30 मिनट में पूरी तरह ढहा दिया।

कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने जानकारी दी कि सबरोज को तीन बार नोटिस दिया गया था। आखिरी नोटिस 18 जुलाई को जारी हुआ था, लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद शनिवार सुबह 11 बजे कार्रवाई की गई।
सबरोज का यह मकान करीब 300 स्क्वायर फीट में फैला था, जिसमें एक कमरा, एक किचन और एक बरामदा बना हुआ था। यह मकान छांगुर बाबा की कोठी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था।
गौरतलब है कि सबरोज को 19 जुलाई को ATS ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह भी छांगुर बाबा और नसरीन के धर्मांतरण गैंग का सक्रिय सदस्य था और बलरामपुर में गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालता था।
इससे पहले प्रशासन छांगुर और नसरीन की 3 करोड़ की अवैध कोठी पर भी बुलडोजर चला चुका है।
प्रमुख बिंदु:
- सबरोज को 3 बार दिया गया नोटिस
- 30 मिनट में गिरा दिया गया पूरा मकान
- ATS की गिरफ्त में है सबरोज
- छांगुर की कोठी से 1 किलोमीटर दूर था यह मकान