उतरौला: शाहजहानी कब्रिस्तान और दरगाह की जमीन की हुई पैमाइश, प्रशासन ने भेजा स्पॉट मेमो
उतरौला (बलरामपुर), सोमवार: तहसील प्रशासन ने उतरौला ग्रामीण क्षेत्र स्थित शाहजहानी दरगाह व कब्रिस्तान की भूमि की सर्वे और पैमाइश की कार्यवाही पूरी कर ली है। इसके बाद स्पॉट मेमो बनाकर संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई नगर निवासी सुरेश कुमार गुप्ता की ओर से समाधान दिवस के दौरान दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर की गई। गुप्ता का आरोप है कि शाहजहानी कब्रिस्तान में सरकारी व निजी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।
प्रशासनिक टीम रही मौके पर मौजूद
पैमाइश कार्य के दौरान राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, लेखपाल विद्याधर दत्त, चांद बाबू, संदीप कुमार, चेनमैन चंद्रमणिझा, एवं कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। टीम ने पूरे क्षेत्र की बारीकी से पैमाइश की।
दस्तावेजों की मांग
प्रशासन ने दरगाह कमेटी के सदस्यों और सरकारी जमीन पर बने मकानों के मालिकों से भूमि से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। दस्तावेज मिलने के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।