📅 Admin | जुलाई 21, 2025
📍 बलरामपुर (उतरौला)
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की खास राजदार और उसकी बहू नीतू रोहरा ने गिरफ्तारी से पहले एक बड़ा दांव खेला था। जानकारी के अनुसार, नीतू मई महीने में गुपचुप तरीके से उतरौला पहुंची थी, जहां उसने कॉम्प्लेक्स का सौदा करने की कोशिश की।
दरअसल, 8 अप्रैल को एटीएस ने छांगुर के बेटे महबूब और नीतू के पति नवीन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद छांगुर और नीतू दोनों लखनऊ में छिपे हुए थे। पहले एफआईआर को चुनौती दी गई, लेकिन याचिका खारिज होने के बाद दोनों फरारी की तैयारी में थे।
इसी बीच, नीतू उतरौला आकर कॉम्प्लेक्स बेचने की योजना में लगी। कुछ स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया, लेकिन जब खरीदारों ने औने-पौने दाम लगाने शुरू किए, तो नीतू ने सौदा रद्द कर दिया और वापस लखनऊ लौट गई।
कुछ ही दिन बाद, 5 जुलाई को ATS ने छांगुर और नीतू दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब नीतू के उतरौला आने और संपत्ति बेचने की कोशिश को लेकर इलाके में काफी चर्चा हो रही है।
🔍 क्या थी जल्दबाज़ी की वजह?
📌 क्या संपत्ति बेचकर फरार होने की थी तैयारी?
📌 कौन-कौन लोग थे डील में शामिल?
👉 इस केस से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें Balrampur Live के साथ।