Sunday, August 3, 2025
spot_img

बलरामपुर- डीएम के आदेश पर राजस्व,अग्नि शमन, स्वास्थ्य तथा विद्युत विभाग के कन्ट्रोल रूम एक्टिव,हेल्प लाइन नम्बर जारी

बलरामपुर- डीएम के आदेश पर राजस्व,अग्नि शमन, स्वास्थ्य तथा विद्युत विभाग के कन्ट्रोल रूम एक्टिव,हेल्प लाइन नम्बर जारी

जिलाधिकारी ने हीटवेव एवं अग्निकाण्ड से बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये सख्त निर्देश

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बढ़ रही गर्मी एवं संभावित अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को सतर्क करते हुए विभागों के कन्ट्रोल रूम सक्रिय करा दिये हैं। जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में जनसामान्य तथा मवेशियों को हीटवेव(लू) से तथा अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्गत किये हैं।
जिलाधिकारी ने राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग, पशुपालन, पुलिस, मनरेगा, सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर निकायों, जलनिगम, नलकूप, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों मानक अनुरूप प्रबंध सुनिश्चित करने तथा जनसामान्य को हीटवेव एवं अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। वहीं लोगों से बचाव उपायों को अपनाने तथा समय-समय पर जारी की जानी चेतावनियों के अनुसार कार्य करने की अपील की है।

आपात स्थिति में इन नम्बरों पर कॉल कर लें मदद

अग्निकाण्ड की घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद में 06 अग्निशमन वाहन तैनात किये हैं जिनमें 02 वाहन सदर तहसील में, 02 वाहन तहसील तुलसीपुर में, 01 वाहन थाना पचपेड़वा में तथा 01 अग्नि शमन वाहन तहसील उतरौला में उपलब्ध है। आग लगने या आपात स्थिति में जनसामान्य जिला अग्नि शमन अधिकारी के नम्बर 9454418819, फॉयर स्टेशन तहसील सदर के नम्बर 9454418820, फॉयर स्टेशल तहसील तुलसीपुर के नम्बर 9454418821 तथा फॉयर स्टेशन तहसील उतरौला के नम्बर 7839861626 पर कॉल कर सूचना दे सकते है तथा मदद मांग सकते हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला मुख्यायल पर कलेक्ट्रेट में जिला इमरजेन्सी सेन्टर हेल्प लाइन नम्बर- 9170277336 तथा तहसील बलरामपुर कन्ट्रोेल रूम नम्बर 8127731411, तहसील उतरौला कन्ट्रोल रूम नम्बर- 7991441311 व 9454416061 एवं तहसील तुलसीपुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9454416070 अथवा *8400696224 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है।
इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा भी जनपद स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए हेल्प लाइन नम्बर जारी किये हैं। विद्युत विभाग का जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 8382860173 तथा टोल फ्री नम्बर *1912* है जिस पर कभी भी कॉल करके विद्युत सम्बन्धी मदद ली जा सकती है।
इसी प्रकार विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम बलरामपुर नगर इंजीनियर प्रेमचन्द्र, मो0 नम्बर 9415901529*, विद्युत वितरण उपखण्ड द्वितीय बलरामपुर इंजीनियर वीरेन्द्र यादव मो0 नम्बर 9453004837, विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय बलरामपुर दंजीनियर नईमुद्दीन मो0 नम्बर *9453007361, विद्युत वितरण उपखण्ड तुलसीपुर इंजीनियर रामसेवक मो0 नम्बर 9415901538 विद्युत वितरण उपखण्ड हर्रैया सतघरवा इंजीनियर राजेन्द्र सिंह मो0 नम्बर- 9415901538* तथा विद्यतु वितरण उपखण्ड उतरौला नगर इंजीनियर अरविन्द कुमार गौतम मो0 नम्बर 9415901526, उपखण्ड पचपेड़वा इंजीनियर श्री अब्दुल अजीज मो0 नम्बर 9415009824 विद्युत वितरण उपखण्ड रेहरा इंजीनियर राजकुमार यादव मो0 नम्बर- 8005465379 तथा विद्युत वितरण उपखण्ड उतरौला ग्रामीण इंजीनियर रमेश मौर्य मो0 नम्बर- 7307809071 पर कॉल करके त्वरित मदद ली जा सकती है। वहीं किसी भी स्वास्थ्य इमरजेन्सी के दौरान मदद के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 7704995639 पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा: दर्शन से लौट रही बोलेरो नहर में पलटी, 11 की मौत

गोंडा (उत्तर प्रदेश): गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब मोतीगंज से दर्शन कर लौट रही...

बलरामपुर में खाद संकट: सरकारी केंद्रों पर लंबी कतारें, काला बाजारी का आरोप

बलरामपुर – जिले के विभिन्न विकासखंडों में किसान इन दिनों खाद की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर खाद की अनुपलब्धता...
- Advertisement -spot_img
spot_img

बलरामपुर न्यूज़: अब बड़ा परेड ग्राउंड में खड़ी होंगी रोडवेज बसें, झारखंडी मार्ग पर जाम से राहत

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: शहरवासियों को झारखंडी मंदिर जाने में अब राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के खड़े होने की व्यवस्था...

बलरामपुर में बालश्रम के खिलाफ अभियान, दो बच्चों को किया गया रेस्क्यू — होटल मालिक को चेतावनी

संवाददाता, बलरामपुरबलरामपुर जिले में बालश्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान महाराजगंज तराई...