संवाददाता, बलरामपुर
बलरामपुर जिले में बालश्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान महाराजगंज तराई क्षेत्र में दो बच्चों को बालश्रम से मुक्त कर रेस्क्यू किया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। नेतृत्व AHTU प्रभारी निरीक्षक बलजीत राव ने किया।
टीम में महिला उपनिरीक्षक नीलोफर बानो, कांस्टेबल असलम सिद्दीकी, महिला कांस्टेबल सुमन देवी व साक्षीराज शामिल रहीं। श्रम विभाग से इंस्पेक्टर रिजवान खान और सुशील कुमार श्रीवास्तव, चाइल्डलाइन से सुनील कुमार और भारतीय जन कल्याण सेवा संस्थान से देवतादीन पांडे ने भी सहयोग किया।
अभियान के दौरान टीम ने ढाबों, होटलों व दुकानों का निरीक्षण किया और आमजन को बालश्रम व भिक्षावृत्ति के विरुद्ध जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान दो बच्चे कार्यरत पाए गए, जिन्हें रेस्क्यू कर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सौंपा गया और फिर बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जहां से बच्चे रेस्क्यू किए गए, उस होटल के मालिक को चेतावनी दी गई है और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने सभी व्यापारियों को स्पष्ट रूप से बताया कि बालश्रम कराना कानूनन दंडनीय अपराध है।
(अधिक जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन या चाइल्डलाइन से संपर्क करें)