मेंटेनेंस कार्य के चलते रोजाना 6 घंटे बाधित रहेगी आपूर्ति
बलरामपुर: नगर क्षेत्र के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत विभाग द्वारा 30 जुलाई से 7 अगस्त तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग बलरामपुर टाउन उपकेंद्र से जुड़े फीडरों की जर्जर तारों, पुराने खंभों और बिजली बॉक्सों को बदला जाएगा। यह कार्य आपूर्ति को अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे भविष्य में अनावश्यक बिजली कटौती को रोका जा सके।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
🔹 30 और 31 जुलाई को वीर विनय चौराहे पर 400 केवीए और 100 केवीए के दो नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इस दौरान वीर विनय चौराहे से सराय फाटक तक दाईं ओर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
🔹 2 और 3 अगस्त को वीर विनय चौराहे पर एक और ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। इस समय वीर विनय चौराहे से पूरब टोला पुलिस चौकी तक बाईं ओर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
🔹 5, 6 और 7 अगस्त को मेमोरियल अस्पताल के पास 400 केवीए, तिकोनिया पार्क के पास 250 केवीए, नगर पालिका रोड पर 100 और 250 केवीए, नगर पालिका के पास 400 केवीए, तथा घासमंडी के पास 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे। इन क्षेत्रों में और इनके आसपास के इलाकों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विद्युत विभाग ने आम जनता से सहयोग की अपील की है और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का भरोसा दिया है। वहीं, विभाग ने यह भी कहा कि कार्य के दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।