बलरामपुर। रविवार को जनपद में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई। जिले के 8 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3552 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। उनके जूते-चप्पल तक की जांच की जा रही है ताकि निष्पक्षता बनी रहे।
🚦 यातायात व्यवस्था में बदलाव
परीक्षा को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है।
तुलसीपुर से आने वाले भारी वाहनों को मेवालाल चौकी पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रोका गया।
बहराइच से बस्ती या गोंडा जाने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है।
गोंडा से बहराइच या बस्ती जाने वालों को भी वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं।
उतरौला से तुलसीपुर जाने वाले वाहनों को नगर बालागंज पर रोका गया है। इन्हें दोपहर 1 बजे के बाद ही जाने की अनुमति मिलेगी।
परीक्षा केंद्रों का ब्योरा
एमएलके पीजी कॉलेज (कला, वाणिज्य, विज्ञान) – 480-480 परीक्षार्थी
एमपीपी इंटर कॉलेज – 384 परीक्षार्थी
पायनियर पब्लिक स्कूल – 480 परीक्षार्थी
शारदा पब्लिक स्कूल – 384 परीक्षार्थी
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल – 480 परीक्षार्थी
जीसस एंड मेरी स्कूल – 384 परीक्षार्थी
सभी केंद्रों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रखी गई है और आसपास किसी को भी रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह परीक्षा को साफ-सुथरे और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।