उतरौला बलरामपुर: सरकारी जमीन पर बना अवैध मकान, दो दिन का मिला अंतिम मौकाधर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने अब उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब कार्रवाई की जद में आया है बाबा का भतीजा सबरोज, जिसने सरकारी नवीन परती जमीन पर 300 स्क्वॉयर फीट में अवैध मकान बना रखा है।

चार कमरों वाला मकान, रह रहा है पूरा परिवार
राजस्व विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि सबरोज ने बलरामपुर के रेहरा माफी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर चार कमरों वाला मकान बनाया है, जिसमें वह अपने परिवार सहित रहता है।
तीन नोटिस, अब अंतिम चेतावनी
प्रशासन की ओर से पहला नोटिस 15 मई 2025, दूसरा 29 जून, और अंतिम चेतावनी 18 जुलाई को जारी की गई थी। अंतिम नोटिस की मियाद 23 जुलाई को खत्म हो चुकी है।
हालांकि सबरोज की अपील पर उसे दो दिन की अतिरिक्त मोहलत दी गई है, ताकि वह खुद ही अतिक्रमण हटा ले।
एसडीएम ने दी चेतावनी: कार्रवाई तय
एसडीएम सत्यपाल प्रजापति के अनुसार, सबरोज के खिलाफ तीन महीने पहले ही शिकायत मिली थी। उसने छांगुर की मदद से जमीन पर कब्जा किया था।
एडीएम का कहना है कि अब पूरे मकान को ढहाया जाएगा, भले ही एक हिस्सा ही सरकारी जमीन पर हो
छांगुर की पत्नी थी पूर्व प्रधान, उसी समय कब्जा
जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा की पत्नी कुतबुन्निशां गांव की दो बार प्रधान रह चुकी हैं। उसी दौरान सबरोज ने चाचा की मदद से कब्जा किया और निर्माण करा लिया।
धर्मांतरण में था शामिल, बजाता था बैंड-बाजा
ATS जांच में सामने आया है कि सबरोज पहले शादियों में बैंड-बाजा बजाता था और कव्वालियां करता था। इसी दौरान वह चाचा छांगुर के साथ गिरोह में शामिल हो गया।
हालांकि गिरोह में उसकी भूमिका को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसे भी बलरामपुर की हर अपडेट के लिए आप हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।