तीन छात्राएं और एक प्राइवेट कर्मचारी दो दिन से गायब, परिजन आशंकित
बलरामपुर: जिले के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र से चार नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है। इनमें तीन स्कूली छात्राएं और एक प्राइवेट संस्था में कार्यरत युवती शामिल हैं। सभी लड़कियां पिछले दो दिनों से लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों के मुताबिक, तीनों छात्राएं दो दिन पहले सुबह 8:30 बजे स्कूल यूनिफॉर्म में घर से निकली थीं लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, चौथी लड़की उतरौला स्थित एक निजी संस्था में कार्यरत थी और वह भी अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची।
लड़कियों की तलाश में जुटी पुलिस
परिजन लगातार लड़कियों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पांच विशेष टीमों का गठन कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही मोबाइल लोकेशन और सोशल मीडिया के जरिए भी सुराग जुटाए जा रहे हैं।
प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तीन लड़कियां वाकई स्कूल गई थीं और एक लड़की काम पर जाने के लिए निकली थी। एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
परिजनों ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को लड़कियों से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू की जांच कर रही है।