लखनऊ, उत्तर प्रदेश: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार अब सख्त कार्रवाई करने जा रही है। राज्य के परिवहन विभाग ने तय किया है कि लंबे समय से चालान न भरने वाले वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में करीब 3 लाख ऐसे वाहन चिह्नित किए गए हैं जिनका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा। साथ ही 60 हजार से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस (DL) को निलंबित करने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
📌 चालान नहीं भरा तो अब बचेगा नहीं कोई
परिवहन विभाग की टीम ने बताया कि बार-बार नोटिस देने और SMS भेजने के बावजूद जिन वाहन मालिकों ने चालान जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ अब रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण और DL सस्पेंशन जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये कदम सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
📊 आंकड़ों में कार्रवाई
🚗 3 लाख से अधिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द
🧾 60,000 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे
💰 करोड़ों रुपये के बकाया चालान अब वसूले जाएंगे🚨 विभाग ने क्या कहा?
परिवहन अधिकारियों के मुताबिक, डिजिटल ट्रैफिक सिस्टम और ई-चालान के जरिए यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे समय रहते अपना चालान भर दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई न की जाए।




