बलरामपुर में धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की हवेली अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये खंडहर अब युवाओं के लिए “सेल्फी पॉइंट” बन गई है। हर दिन दर्जनों लोग वहां पहुंचकर इस ढहे हुए महल जैसे ढांचे के साथ सेल्फी ले रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
छात्रों और युवाओं में इस खंडहर को देखने का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। कुछ लोग तो वहां पहुंचकर वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लाइव दिखा रहे हैं कि कैसे एक कथित धर्मगुरु ने अवैध गतिविधियों से खड़ा किया हुआ साम्राज्य अब मलबे में बदल चुका है।
बता दें कि छांगुर बाबा ने कथित रूप से विदेशी फंडिंग और जवाला से मिले पैसों के बल पर धर्मांतरण का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया था। इसी पैसे से उसने आलीशान हवेली बनाई थी, जिस पर प्रशासन ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बुलडोजर चला दिया। अब ये कोठी सिर्फ एक खंडहर है, लेकिन लोगों की उत्सुकता इसे एक नया ‘टूरिस्ट स्पॉट’ बना रही है।




