बलरामपुर- जनपद में निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने की, जिसमें बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा तथा नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ भी शामिल रहे।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विद्युत आपूर्ति में हो रही समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विद्युत विभाग के कुछ एसडीओ और जेई आम जनता के फोन कॉल्स नहीं उठाते हैं, जिससे लोगों को समस्या समाधान में काफी दिक्कत होती है।
इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के कॉल्स समय पर उठाएं और समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
🔸 बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय:
सभी एसडीओ एवं जेई आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखें।
लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विद्युत मरम्मत कार्यों की समयसीमा तय कर शटडाउन की पूर्व सूचना दी जाएगी।
1912 टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण अनिवार्य होगा।
सौभाग्य योजना (फेज-3) में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस बैठक में विधायक गैसड़ी, सांसद गोंडा एवं श्रावस्ती के प्रतिनिधि, नगर पंचायत गैसड़ी एवं पचपेड़वा के अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता (बलरामपुर, तुलसीपुर), सभी एसडीओ, जेई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Balrampur Live आपके लिए लाया है स्थानीय प्रशासन की हर महत्वपूर्ण खबर। जुड़े रहिए हमारे साथ।