Monday, August 4, 2025
spot_img

बलरामपुर में पुलिस को बड़ी सफलता, मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश — चार अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान, नकदी, दस्तावेज़ व खाद्यान्न बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी अनुज कुमार पुत्र जोखुराम यादव निवासी विशुनीपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर ने थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उसके मेडिकल स्टोर के गल्ले से मोबाइल, पर्स और नगदी चोरी कर ली है। इस सूचना पर पुलिस ने 16 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली देहात में मु.अ.सं. 253/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतीश्री के पर्यवेक्षण में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:

इस्लाम पुत्र कल्प हुसैन, निवासी फुलवरिया बाईपास

लवकुश पुत्र बाबादीन, निवासी फुलवरिया बाईपास

देवेंद्र पुत्र पारसनाथ, निवासी भरिया खगईजो

भोला यादव उर्फ भोले राम पुत्र रामतेज यादव, निवासी निधिनगर थाना खरगूपुर

सभी आरोपी थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस टीम ने इन्हें फुलवरिया बाईपास ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने मेडिकल स्टोर से चोरी की वारदात को स्वीकार किया और बताया कि चोरी किए गए मोबाइल से गूगल पे के माध्यम से ₹30,900 की ट्रांजैक्शन की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹15,000 नगद, वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, और एफसीआई गोदाम से चोरी की गई चार बोरी गेहूं व दो बोरी चावल भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार यह एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा: दर्शन से लौट रही बोलेरो नहर में पलटी, 11 की मौत

गोंडा (उत्तर प्रदेश): गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब मोतीगंज से दर्शन कर लौट रही...

बलरामपुर में खाद संकट: सरकारी केंद्रों पर लंबी कतारें, काला बाजारी का आरोप

बलरामपुर – जिले के विभिन्न विकासखंडों में किसान इन दिनों खाद की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर खाद की अनुपलब्धता...
- Advertisement -spot_img
spot_img

बलरामपुर न्यूज़: अब बड़ा परेड ग्राउंड में खड़ी होंगी रोडवेज बसें, झारखंडी मार्ग पर जाम से राहत

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: शहरवासियों को झारखंडी मंदिर जाने में अब राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के खड़े होने की व्यवस्था...

बलरामपुर में बालश्रम के खिलाफ अभियान, दो बच्चों को किया गया रेस्क्यू — होटल मालिक को चेतावनी

संवाददाता, बलरामपुरबलरामपुर जिले में बालश्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान महाराजगंज तराई...