थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान, नकदी, दस्तावेज़ व खाद्यान्न बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी अनुज कुमार पुत्र जोखुराम यादव निवासी विशुनीपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर ने थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उसके मेडिकल स्टोर के गल्ले से मोबाइल, पर्स और नगदी चोरी कर ली है। इस सूचना पर पुलिस ने 16 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली देहात में मु.अ.सं. 253/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतीश्री के पर्यवेक्षण में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:
इस्लाम पुत्र कल्प हुसैन, निवासी फुलवरिया बाईपास
लवकुश पुत्र बाबादीन, निवासी फुलवरिया बाईपास
देवेंद्र पुत्र पारसनाथ, निवासी भरिया खगईजो
भोला यादव उर्फ भोले राम पुत्र रामतेज यादव, निवासी निधिनगर थाना खरगूपुर
सभी आरोपी थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस टीम ने इन्हें फुलवरिया बाईपास ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने मेडिकल स्टोर से चोरी की वारदात को स्वीकार किया और बताया कि चोरी किए गए मोबाइल से गूगल पे के माध्यम से ₹30,900 की ट्रांजैक्शन की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹15,000 नगद, वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, और एफसीआई गोदाम से चोरी की गई चार बोरी गेहूं व दो बोरी चावल भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार यह एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है