बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: शहरवासियों को झारखंडी मंदिर जाने में अब राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के खड़े होने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। अब सभी रोडवेज बसें बड़ा परेड ग्राउंड में खड़ी होंगी, जिससे झारखंडी के पास लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
अब तक बसें रोडवेज स्टेशन से झारखंडी मंदिर मार्ग पर दोनों पटरियों पर खड़ी होती थीं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी। राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या को देखते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने नया निर्णय लिया है। बड़ा परेड ग्राउंड को बसों की पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। जब किसी बस की बारी आएगी, तभी वह रोडवेज स्टेशन के पास आकर खड़ी होगी। इसके अलावा, बसों की निगरानी के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो बसों के आने-जाने का रजिस्टर में विवरण दर्ज करेगा।
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम ने बताया कि, “जाम की समस्या से निपटने और आमजन को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है।”
इस नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को अब सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी।